bewafa shayari status
ये प्यार था,कशिश थी,या बस फरेब कोई,
किस्मत में दूरियों के भी इंतजाम थे,
अब दूर तुमसे रह के महसूस ये हुआ,
मंज़िल नहीं थे तुम भी बस इक मकाम थे,
दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है,
मुझे दफनाने से पहले मेरा दिल निकालकर उसे दे देना,
मैं नहीं चाहता कि वो खेलना छोड़ दे,
तू भी आईने की तरह बेवफा निकला,
जो सामने आया उसी का हो गया,
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी,
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा,
हमारे हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब आया,
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया,
अरे बेपनाह मोहब्बत की थी हमने तुझसे ओ बेवफा,
तुझे दुःख दूं ये न होगा कभी खुद मर जाऊं यहीं ठीक है,
तेरी बेवफाई का सौ बार शुक्रिया,
मेरी जान छूटी इश्क़-ऐ-बवाल से,
तुम समझ लेना बेवफा मुझको,
मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा,
ये वजह अच्छी होगी,
एक दूसरे को भूल जाने के लिये,
वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदों की मिसाल,
साफ साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो,
इक उम्र तक मैं जिसकी जरुरत बना रहा,
फिर यूँ हुआ कि उस की जरुरत बदल गई,
वो कहता है कि मजबूरियां हैं बहुत,
साफ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नहीं कहता,
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी,
है वो बेवफा तो क्या हुआ मत कहो बुरा उसको,
जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको,
इसे भी पढ़े:- Instagram Attitude Status