Top 651+ Best Bewafa Status in Hindi English | बेवफा स्टेटस

gujarati bewafa status

मजाक तो मैं बाद में बना,
पहले तो उसने मुझे अपना बनाया था,

क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए,
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए,
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को,
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए,

एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो,
मैं खुद ही शर्मशार हूँ उससे गिला नहीं,
अब कह रहे हैं मेरे जनाज़े पे बैठ कर,
यूँ चुप हो जैसे हमसे कोई वास्ता नहीं,

मौसम भी इशारा करके बदलता है,
लेकिन तुम अचानक से बदले हो ,
हमें यकीन नहीं आता,

मत गिरा अपने झूठे इश्क के आसूं मेरी कबर पर,
अगर तुझ में वफा होती तो आज ,
जिन्दगी हमसे यूँ खफा ना होती,

हर तरफ से कटा पड़ा हूँ मैं,
चीथड़ों में बेबस सा सिमट रखा हूँ मैं,
क्या गुनाह किया इश्क़ करके मैंने,
जो तुम्हारी दुनिया में मरा पड़ा हूँ मैं,

एक बात पूछें तुमसे जरा दिल पर हाथ रखकर फरमायें,
जो इश्क़ हमसे सीखा था अब वो किससे करते हो !!

ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने,
है बेवफा गम-ऐ मोहब्बत क्या जाने,
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर,
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने !!

नादान था जो वफ़ा को तलाश करता रहा ग़ालिब,
यह न सोचा के एक दिन अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी !!

Shayari on Smile in Hindi

काश कोई अपना संभाल ले मुझको,
बहुत कम बचा हूँ बिल्कुल दिसम्बर की तरह !!

मौत के बाद याद आ रहा है कोई,
मिट्ठी मेरी कबर से उठा रहा है कोई,
या खुदा दो पल की मोहल्लत और दे दे,
उदास मेरी कबर से जा रहा है कोई,

उसके चले जाने के बाद हम महोबत नहीं करते किसी से,
छोटी सी जिन्दगी है किस किस को अजमाते रहेंगे !!

अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें भूल तो हमारी थी,
जो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे !!

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना !!

सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है !!

इसे भी पढ़े:- Nafrat Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *