285+ Best Cute Love Shayari In Hindi With Images Download | क्यूट बेबी शायरी इन हिंदी

best cute love shayari

सलीका सीखना हो तो बारिशों की बूंदों से सीखो !!
आसमां में रहती है पर फिर भी गुरूर नहीं करती !!

मैंने जीत को हार पर निर्भर देखा है !!
क्यूंकि अगर हार नहीं होगी,तो जीत कैसे होगी !!

cute love shayari wallpaper

जो लोग महफिलों से डरा करते है !!
वो अपने अंदर हिम्मत ज़रा कम रखा करते है !!

जीवन में वाकई विजयी वही होता है !!
जो अपने मन का विजयी होता है !!

ज़िन्दगी है, चलना तो पड़ेगा !!
मौत होती, तो बेशक आराम आ जाता !!

मुश्किल अगर आप जीत लेते हो !!
तो ज़ाहिर है -मंज़िल भी जीत ही लोगे !!

नशा था उनके प्यार का, जिसमें हम खो गये !!
उन्हें भी पता नही चला कि कब हम उनके हो गये !!

बड़ा ही स्वीट सा उनका ट्वीट आया है !!
उन्होंने किसी और के साथ घर बसाया है !!

cute love shayari in urdu

तू बिलकुल अपनी गालों की डिम्पल सी है !!
मेरी जान, तू बड़ी स्वीट और सिम्पल सी है !!

हर ख़ुशी को ख़ुशी मत समझो !!
गर गम को गम मत समझो !!
अगर इस दुनिया में जीना है !!
खुद को किसी से कम मत समझो !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *