cute love shayari download
मैंने जीत को हार पर निर्भर देखा है !!
क्यूंकि अगर हार नहीं होगी,तो जीत कैसे होगी !!
जो लोग महफिलों से डरा करते है !!
वो अपने अंदर हिम्मत ज़रा कम रखा करते है !!
जीवन में वाकई विजयी वही होता है !!
जो अपने मन का विजयी होता है !!
मुश्किल अगर आप जीत लेते हो !!
तो ज़ाहिर है मंज़िल भी जीत ही लोगे !!
क्यूट बेबी गर्ल शायरी इन हिंदी
अपने कदमों पे भरोसा इतना रखो !!
कि चाहे कितनी ही ठोकरे क्यों ना आये !!
आपके कदम उन पत्थरों को गिरा ही देंगे !!
इतना क्यू घबराना ज़िन्दगी से !!
तुम्हारी खुद की है किसी और की थोड़ी है !!
हर कोई बदनाम होता है यहाँ !!
बस नाम उसी का होता है !!
जो बदनामीयां याद नहीं रखता !!
गलतियां हर किसी से होती है !!
किसी से थोड़ी तो किसी से ज़्यादा !!
cute love shayari pic
चलो आज हंस पड़े अपने ग़मो पर !!
हमें हंसता देख गम हमें रुला नहीं पाएगे !!
क्यू लोगों की सोच से सोचते हो !!
कभी खुद को खुदकी सोच से सोच कर देखो !!