New Cute Shayari
सब अपने दिल के राजा है सबकी कोई रानी है !!
भले प्रकाशित हो न हो सबकी कोई कहानी है !!
आह जो दिल से निकली जाये गी !!
किया समझते हो खली जाये गी !!
हम वक़्त गुज़ारने वाले नहीं रौनक महेफिल में !!
ज़िन्दगी भर याद करोगे के ज़िन्दगी में आया था कोई !!
देख कैसी क़यामत सी बरपा हुई है आशियानों पर इक़बाल !!
जो लहू से तामीर हुए थे पानी से बह गए !!
अमल से ज़िन्दगी बनती है , जन्नत भी जहनुम भी !!
यह कहा की अपनी फितरत में न नूरी है न नारी है !!
cute shayari
तुम से गिला किया ना ज़माने से कुछ कहा !!
बर्बाद हु गये बड़ी साग्दी से हम !!
छोटी छोटी बातो पर वो नखरे दिखाती है !!
इस कदर वो इस्माइल से कहर डालती है !!
दूसरों को कुचलते वक़्त ये मत !!
भोलों के एक ऐसी कुवत भी है !!
जो तुम्हें भी कुचल सकती है !!
अगर तुमने हर हाल में कुश रहने का फन सीख लिया हो तो !!
यकीन करो के ज़िन्दगी का सब से बड़ा फन सीख लिए हो !!
अपनी आवाज़ के बजाए अपने सोच को बुलंद की जिए !!
क्यू के बदल के गरजने से फूल नहीं उगते !!