cute shayari for boyfriend
याद करते है तुम्हे तनहाई में !!
दिल डूबा है गमो की गहराई में !!
हमें मत धुन्ड़ना दुनिया की भीड़ !!
में हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में !!
पसंद है मुझे तेरा प्यार से मनाने !!
इसलिए अच्छा लगता है !!
बात बात पर रूठ जाना !!
क्यूट सा फेस है मेरा !!
किलर है मेरी स्टाइल !!
थम जाती है लोगों की धड़कन !!
जब करती हूँ मैं स्माइल !!
मेरे सच्चे प्यार की पहचान है तू !!
मेरे होने वाले बच्चों की माँ !!
और मेरी बाबू जान है तू !!
cute baby shayari in english
सज़ा ना दे मुझको बेकसूर हूँ मैं थाम ले !!
मुझको गमों से चूर हूँ मैं !!
तेरी दूरी ने कर दिया पागल सा मुझे !!
और लोग कहते हैं दीवाना हूँ मैं !!
बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर रात !!
भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर !!
जिस्म में दर्द का बहाना बना के हम टूट के !!
रोते हैं तेरी याद में अक्सर !!
दीवानगी ए इश्क़ पे इल्ज़ामकुछ भी हो !!
दिल दे दिया है आपको अब अंजाम कुछ भी हो !!
जब से देखा है तुमको न जाने क्या हो गया है !!
मेरे लिए रात और दिन बराबर सा हो गया है !!
ये कैसा नशा है आँखों में तेरी जो !!
झाँका था आँखों से पर नशा दिल को हो गया है !!
फिज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार में !!
झलकता ज़ाम हो तुम !!
जितने तेरे फोटो पर लाइक्स आते है !!
उससे भी ज्यादा तो मेरे फोटो !!
पर कमेंट्स आते हैं !!