cute girl attitude shayari
उसने कहा जगह जगह पर बटते मेरे !!
नाम के पर्चे हैं मैंने कहा तेरे नाम से !!
ज्यादा मेरी स्टाइल के चर्चे हैं !!
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हें !!
तो अपने आप मिल जाते हैं !!
कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों को याद !!
वही आते हैं जो उड़ जाते हैं !!
कितनी प्यारी वो मॉर्निग होगी !!
जिस दिन मेरे घर मेरी डार्लिंग होगी !!
उसने कहा कि चार लोगों में मेरी पहचान !!
भाव बना देती है उसे बताओ कोई की मेरी तो !!
स्माइल भी सुनसान जगहों पर भीड़ मचा देती है !!
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है जुदाई के !!
बावजूद भी तुझपे अधिकार है !!
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही मुझसे !!
मिलने को तू भी बेक़रार है !!
सुनो जान एक तुम ही तो हो जिसको !!
मैंने पहली बार जान कहा है !!
cute shayari for bf
जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है !!
हम ने उदास रहने की आदत बना ली है !!
हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद !!
में तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है !!
बड़ा मासुम हैं, मेरा दिल !!
आज भी कहता हैं तुम ज़रूर आओगी !!
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना !!
क्योंकि अँधेरे में तो !!
परछाईं भी साथ छोड़ जाती है !!
तु एक मौका तो दे !!
हम तेरे सपने पे भी आ जायेंगे !!