cute shayari for best friend
सोच समझकर उलझना मुझसे बम तो कुछ !!
जगह तबाह करती है पर हमारी तो हँसी भी !!
क़ाफ़िला ख़ाक कर दिया करती है !!
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है !!
खबर ये आसमाँ के अखबार की है !!
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले बात गुरूर !!
की नहीं ऐतबार की है !!
फिज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार में !!
झलकता ज़ाम हो तुम !!
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी !!
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम !!
बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर !!
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर !!
जिस्म में दर्द का बहाना बना के !!
हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर !!
cute shayari for boy
फर्क ईतना हैं, की वो बदल गए !!
और हम चाहकर भी, ना बदल पाये !!
जहाँ Care मिलती है !!
नावहाँ Love हो ही जाता है !!
फिज़ा में महकती शाम हो तुम !!
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम !!
सीने में छुपाये फिरते है !!
हम यादें तुम्हारी इसलिये मेरी !!
जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम !!
हमारी कहानी कुछ ऐसी हो जाएगी !!
सुनते ही खुदा की आखो में आँसू आ जाएगी !!
cute shayari for girl in hindi
सब तुझे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये !!
मै तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये !!
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद !!
करने की लम्हें तो अपने आप मिल जाते हैं !!
कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों !!
को याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं !!