cute line shayari
रिश्ते मासूम परिंदे की तरह है अगर !!
सकती से पकड़ो गे तो मर जाये गा !!
नरमी से पकड़ो गे तो उड जाये गा !!
लेकिन महब्बत से पकड़ो गे तो सारी उम्र साथ निभायेगा !!
गलती सिर्फ एक पेज की होती है और रिश्ता पूरी किताब !!
एक पेज के लिए पूरी किताब को फाड़ देना !!
कोई अकलमंदी नहीं होती है !!
नहीं है मुझ को हौसला तुम्हें खूने का पर सुन लो !!
ये दुनिया मुझ को खुदे गी अगर तुम खु गए गए मुझ से !!
जब आप उरूज़ पर होते है तो !!
आप के दोस्तों को पता चलता है के आप कौन है !!
और जब जवाल पर होते है तो !!
आपको पता चलता है के दोस्त कौन !!
अगर तुम अजमत की बुलंदियों को छुना चाहते हो तो !!
अपने दिल में इंसानियत के लिए नफरत की बजाए !!
मोहब्बत पैदा करो !!
cute shayari sms
याद करते है तुम्हे तनहाई में दिल डूबा है !!
गमो की गहराई में हमें मत धुन्ड़ना दुनिया की !!
भीड़ में हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में !!
समझ में नहीं आता यकीन किस पर किया जाये !!
गला भाई भी दुसमन से मिल कर काट लेता है !!
बुलंदी पर पहुचने की दुआ किस के लिए मांगों !!
जिसे सर पर बैठता हूँ वही सर काट लेता है !!
खाने में कोई ज़हर घुल दे तो इस का इलाज़ मुमकिन है !!
मगर कान में कोई ज़हर घुल दे तो इस का इलाज़ न मुमकिन है !!
कितने ताज्जुब की बात है !!
जब कही वफादारी का ज़िक्र होता है तो हम !!
इंसान कुत्तों की मिसाल देते है !!
वक़्त के एक तमाचे की देर है साहेब !!
मेरी फकीरी भी किया किया तेरी बादशाही भी किया !!