401+ Best New Cute Shayari In Hindi With Images | खुलकर देखने में वो मज़ा कहा जो तुझे चुपके से देखने में आता हैं

cute shayari hindi mai

औरत के बारे में मशहूर है की औरत राज नहीं रख सकती !!
लेकिन हकीकत ये है अगर औरत को राज रखना न आता !!
तो कोई मर्द सर उठा कर न जी सकता !!

बेहतर इंसान अपने अमल से पहेचाना जाता है !!
वरना अच्छी बातें तो दीवारों पे भी लिख होती है !!

मुफलीस के बदन को भी है चादर की ज़रूरत !!
अब खुल कर मजारों पे ये ऐलान किया जाये !!

हमारी जिहालातों में से सबसे बड़ी जिहालत ये है के !!
हम अपने एल्म का सबूत दूसरों की जिहालत में धुनते हैं !!

ता उम्र बस एक सबक याद रखिये !!
रिश्ते और इबादत में नियत साफ़ रखिये !!

cute shayari on life

ज़िन्दगी में दो चीज़ें बहुत तकीफ देती है !!
एक जिस से मोहब्बत ना हो उस के साथ रहना !!
दूसरा जिस से महब्बत हो उस के बिगैर रहना !!

समझ जाता हूँ चलो को मगर कुछ देर लगती है !!
वो बाज़ी जीत जाते है मेरे चलाख होने तक !!

जब किसी चीज़ का खतरा महसूस करो !!
तो उस वक़्त मत भा गो !!
बलके उस का सामना करो !!
क्यूँ के ऐसे ही तुम काबिल बनो गे !!

समझ नहीं आ रहा जगाना है या सोना है !!
क्यू कि आज काम तो कुछ नहीं होना है !!
दोस्तों के रंग घूमना और सौर सपाटा होता है !!
रविवार क मस्ती और धमाल ही धमाल होना है !!

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे !!
रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे !!
जब भी टूटने लगे तेरी साँसें !!
ईश्वर तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *