401+ Best New Cute Shayari In Hindi With Images | खुलकर देखने में वो मज़ा कहा जो तुझे चुपके से देखने में आता हैं

cute shayari in english

जादू है उसकी हर एक बात मे याद बहुत आती है !!
दिन और रात मे !!
कल जब देखा था मैने सपना रात मे तब भी !!
उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे !!

हर एक गाने पर !!
तुम्हारी ही बातें छुपी होती है क्या !!

दुनिया तो बहत दूर की बात है !!
ये तो वो भी नहीं जानती की !!
कितना प्यार करता हूँ उसे !!

झूठा प्यार में ही मज़ा आता होगा शायद !!
पर हमने सच्चा प्यार को ही चुना !!

तुम हर वक्त याद आती हो !!
तुम्हारी मां को बताऊंगा मैं !!

हँसकर थोड़ा बोल लिया तो नादान मत !!
समझ मुझको तेरे जैसे लाइन में खड़े हैं !!
क्या पता नहीं तुझको !!

cute couple shayari

राह तकते है हम उनके इंतज़ार में साँसे !!
भरते हैं उनके एक दीदार में !!
रात न कटती है न होता है सवेरा जबसे !!
दिल के हर कोने में हुआ है आपका बसेरा !!

सुबह की पहली किरण के साथ !!
तेरा आना भी कमाल है !!

खुद को बेगुनाह साबित करने वालों में से !!
मैं नहीं हूँ क्योंकि मैं अपने मर्ज़ी की मालकिन हूँ !!
किसी की गुलाम नहीं हूँ !!

कब उनकी आँखो से इज़हार होगा !!
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा !!
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे !!
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा !!

325+Best Love Shayari In Hindi 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *