dil ki shayari in hindi
दिल एक है तो कई बार क्यों लगाया,
जाये,बस एक इश्क़ ही काफी है,
अगर निभाया जाये,
ख़ुशी तो हर पल में हैफिर ना जाने क्यू,
लोग,ख़ुशी के पलों का इंतज़ार करते है,
दिल मजबूर हो रहा है तुम से बात,
करने कोबस जिद ये है कि बात की शुरुआत,
तुम करो,
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो,
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता,
ज़िन्दगी जन्नत हो जाती है,
जब लाइफ पार्टनर केयर,
करने वाला मिल जाता है,
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है,
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे,
मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है,
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है,
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है,
तेरी एक झलक के लिए तरस जाता हु,
खुश किस्मत है वो लोग जो तुझे रोज देखते है,