321+ Best New Dil Shayari In Hindi With Images | तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में

zakhmi dil shayari

दिल उसी ने तोड़ा जिसने उम्र भर साथ !!
चलने का किया था वादा,अब हमें भी फर्क नहीं पड़ता !!
चाहे दर्द कम हो या ज्यादा !!

प्यार वफ़ा सब कुछ मिटा दिया होता !!
उसका नाम तक भुला दिया होता !!
अगर तस्वीर उसकी दिल में न होती !!
तो खुद को भी जला दिया होता !!

जिस के सीने में दर्द ठहरा हो !!
उस का रोना बहुत ज़रूरी है !!
उन से होनी हैं ख़्वाब में बातें !!
मेरा सोना बहुत ज़रूरी है !!

dil shayari in hindi 2 line

तेरे रोने से उन्हें कोई !!
फ़र्क नहीं पड़ता ऐ दिल !!
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो !!
वो अक्सर बेदर्द हुआ करते है !!

दो कदम तो सब साथ चल लेते है पर !!
जिन्दगी भर साथ कोई नहीं निभाता !!
अगर रो कर भूली जाती यादें !!
तो हँस कर कोई गम न छुपाता !!

सीधे रास्तों पर जब-जब ठोकर खायी है !!
ऐ ज़िन्दगी तब-तब हमे तू लगी परायी है !!
इश्क़ को समझा खुशियों का सागर मैंने !!
इश्क़ किया तो जाना ये तो गहरी खायी है !!

जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे !!
आँसू भी मोती बन कर बिखर जायेंगे !!
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया !!
वरना कुछ अपनों के भी चेहरे उतर जायेंगे !!

tute dil shayari

वक्त के इस मोड़ पर ये कैसा वक्त आया है !!
ज़ख्म इस दिल का जुबां पर आया है !!
नही रोते थे हम काँटों की चुभन से !!
आज फूलों की चुभन ने हमे रुलाया है !!

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो !!
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो !!
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको !!
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो !!

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता !!
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता !!
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर !!
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *