321+ Best New Dil Shayari In Hindi With Images | तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में

kabhi kabhi mere dil mein shayari

मैं अगर तुम्हे याद ना करून !!
तो तुम ख़फ़ा ना होना ए दोस्त !!
क्योंकि हालत से हारे हुए लोग !!
अक्सर खामोश ही रहते हैं !!

याद करते है तुम्हे तनहाई में !!
दिल डूबा है गमो की गहराई में !!
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में !!
हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में !!

शायरी तो बस एक बहाना है !!
इरादा तो बस तुम्हारा एक पल चुराना है !!
तुम मुझे याद करो या ना करो !!
मुझे तो बस तुम्हारे खयालो में आना है !!

pathar dil shayari

बहुत ख़ूब मेरी मौत का !!
तरीका तुमने इज़ाद किया है !!
मर जाऊँ मैं हिचकियों से !!
इस क़दर तुमने मुझे याद किया है !!

याद करते है तुम्हे तनहाई में !!
दिल डूबा है गमो की गहराई में !!
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में !!
हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में !!

ना दिन ढंग से गुजरता है !!
ना रात को नींद आती है !!
क्या करूँ मैं ऐ दोस्त मेरे !!
तेरी याद बहुत सताती है !!

dard dil shayari

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ !!
तो माफ़ करना मुझे !!
क्योंकि इस दिल को आदत है !!
तुम्हे याद करने की !!

हर कदम हर पल साथ हैं !!
दूर होकर भी हम आपके पास हैं !!
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम !!
आपकी कमी का हर पल अहसास है !!

अब जिसके जी में आये वही पाये रौशनी !!
हमने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया !!

तेरी खामोशी जला देती है इस दिल की तमन्नाओं को !!
बाकी सारी बातें अच्छी है तेरी तस्वीर में !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *