haal e dil shayari
काश उसे चाहने का अरमान न होता !!
मैं होश में रहते हुए अनजान न होता !!
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको !!
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान न होता !!
आरज़ू के दीए दिल में जलते रहेंगे !!
मेरी आँखों से आंसू निकलते रहेंगे !!
दिल में रौशनी तो करो तुम शमा बन के !!
मोम बनकर हम यूं ही पिघलते रहेंगे !!
दिल-ए-तबाह को ज़ख़्मों की कुछ कमी तो नहीं !!
मगर है दिल की तमन्ना कि तुम फिर से वार करो !!
दिल की कीमत तो मोहब्बत के सिवा कुछ न थी !!
जितने भी मिले, सूरत के खरीदार मिले !!
dil shayari 2 lines
मेरे दिल को सुकून मिले !!
जब तुम्हारे लबों पर मुस्कान हो !!
जब तुम न दिखो तो लगे !!
दिल में बेचैनियों का मकाम हो !!
मेरा दिल भी कभी तुझसे पूछेगा एक दिन !!
तू ने किसको आबाद किया मुझे बर्बाद करके !!
न कभी दिल उदास होता है !!
न दर्द का एहसास होता है !!
हर-पल मेरे दिल मे !!
आपके समाए होने का एहसास होता है !!
कुछ इस तरह इश्क़ का इज़हार किया उसने !!
झुकाकर पलकें शायद कोई इकरार किया उसने !!
अब तक सबने बाज़ी हारी इस दिल को रिझाने में !!
कुछ बात तो है इस दिल को बेकरार किया उसने !!
मेरे लबों का तबस्सुम तो सबने देख लिया !!
जो दिल पे बीत रही है वो कोई क्या जाने !!
फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका ग़ुरूर !!
फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर !!