dil shayari in urdu
न ख़ुशी अच्छी है ऐ दिल न मलाल अच्छा है !!
यार जिस हाल में रखे वही हाल अच्छा है !!
तन्हाइयों के शहर में एक घर बना लिया !!
रुसवाइयों को अपना मुक़द्दर बना लिया !!
देखा है हमने यहाँ पत्थर को पूजते हैं लोग !!
हमने भी अपने दिल को पत्थर बना लिया !!
patthar dil shayari
न हम रहे दिल लगाने के काबिल !!
न दिल रहा ग़म उठाने के काबिल !!
लगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर !!
न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल !!
फिर नही बसते वो दिल जो !!
एक बार उजड़ जाते हैं !!
कब्रे जितनी भी सजा लो !!
पर जिन्दा कोई नही होता !!