tute dil ki shayari
किसी के दिल को चोट पंहुचा कर !!
माफ़ी मांगना बहुत ही आसान है !!
लेकिन खुद चोट खाकर दुसरो !!
को माफ़ करना बहुत मुश्किल !!
कुछ दस्तक देता है तो मेरे पहलू में रहकर !!
अब भगवान आपकी याद या मेरे दिल को जाने !!
इस दिल की कहानी भी बड़ी अजीब है !!
खुशी पाना मुश्किल है !!
किसी के पास आने पर खुश मत होना !!
लेकिन दूर जाना बहुत दुख देता है !!
dard e dil shayari
आपने लाखों में से चुनकर हमें काबिल बनाया !!
जो दिल देखा वो दिल बन गया !!
अब उसके जीवन में जो आता है उसे ही उजाला मिलता है !!
हमने अपने दिल जलाए हैं और खुले रखे हैं !!
सुन दिल तोड़ के जाने वाले दिल की बात बताता जा !!
अब मैं दिल को क्या समझाऊँ मुझको भी समझाता जा !!
कभी उदास हो तो बताओ !!
हम फिर से खेलने के लिए अपना दिल देंगे !!
dil dukhane wali shayari
मेरे होठों की खूबसूरती तो सबने देखी है !!
कौन जाने दिल में क्या चल रहा है !!
उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं !!
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं !!
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास !!
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नहीं !!
फिर वही दिल की फरियाद, फिर वही फरमाइश !!
फिर वही शरारत, फिर वही गलती मेरी !!