321+ Best New Dil Shayari In Hindi With Images | तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में

dil tut gaya shayari

फरवरी की सर्द शाम और आपके साथ रहे !!
काश कुछ पलों के लिए सच्चा सपना हमारा हो !!

दिल की किताब में गुलाब उनका था !!
रात की नींद में ख्वाब उनका था !!
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा !!
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था !!

मुझे भी खेद है बस फिर से !!
दिल में जगह देना नहीं जानते !!

हाथों की लकीरों में मैं तुम नहीं हो !!
जीवन भर मेरे दिल में जरूर रहेगा !!

dil ko chune wali shayari

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी !!
तुझे ही देखने की चाहत रहती है !!

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब !!
कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है !!

रिश्तों की लंबी लाइनों से मेरा क्या मतलब है !!
अगर मेरे पास दिल है तो एक ही शख्स काफी है !!

सुनिए कभी गुस्सा आया तो हम झुक जाएंगे !!
कभी गुस्सा आए तो गले से लगा लेना !!

हर दिन हम समय के साथ समझौता करने की कोशिश करते हैं !!
कम्बख्त दिल के कोने में छुपी उम्मीद को नहीं मानते !!

मुझे नरगिस मस्ताना बहुत पसंद है !!
बड़ी मुश्किल से पागल आदमी काबू में आता है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *