diwali shayari in hindi
दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार,
दीपावली का शुभ त्यौहार
लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं,
सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो,
दीपावली की शुभकामनाएं,
फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
अपनों की शुरुआत आपसे होती है,
!दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ,
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भे,
याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना,
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना,
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार,
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना,
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाएँ,
दीवाली की शुभकामनायें,
दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी,
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी,
एक दीया मेरे नाम का जला लेना,
अगर तुम्हे याद आये हम,
दीपावली की शुभकामनायें,
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे,
सारे विश्व मे सुख शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये,
तुम्हारे संग ही मनायेंगे दिवाली,
तुम्हारे बिना हर रात है काली,
तुम बिन ये दिल उदास रहता है,
तुम हो साथ तो चेहरे पर है खुशियों की लाली,