diwali shayari love
खुशियों का बाग़ लगे आँगन में,
वो रात भी किस्मत वाली हो,
दीपों से चमकता घर हो सारा,
ऐसी मुबारक आपकी दिवाली हो,
मेरे दिवाली की रौशनी तुम हो,
इस रौशनी की लड़ी तुम हो,
मेरे दिवाली की फ़ुलझड़ी तुम हो,
ऐसा लगता है सामने खड़ी तुम हो,
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली,
दीपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियों अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार,
आप सभी को दिवाली मुबारक
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो,
आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो,
और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे,
दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये,
लक्ष्मी जी के आगमन में है, सबने दीपों की माला सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर आपको कोटि कोटि बधाई,
आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं,
आई आई दिवाली आई,
साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई,
शुभ दीवाली,
मिट्टी की भी कीमत बढ़ जाती है, पटाखों के धुएँ में दुनिया,
गाँव की चूल्हे वाली रसोई नज़र आती है,