hindi diwas shayari
मातृ भाषा का जो करते है सम्मान,
वो पाते है हर जगह सम्मान,
Those who respect mother tongue,
They get respect everywhere
हिंदी दिवस के अवसर पर,
आओ पढ़ें और पढ़ायें,
हिंदी है हमारी भाषा,
आओ इसे अपनाएं,
On the occasion of Hindi Diwas,
Come read and teach
Hindi is our language
Come take it
हिंदी है भारत के एकता,
और अखंडता की पहचान,
हिंदी ही तो है,
मेरे देश की शान और जान,
hindi diwas shayari photo
Hindi is the unity of India,
and the identity of integrity,
Hindi is only
Pride and life of my country,
एकता की जान है,
हिन्दी देश की शान है,
Unity is life
Hindi is the pride of the country,
हर कण में बसी है हिन्दी,
मेरी माँ की बोली भी बसी है इसमें,
मेरा मान है हिंदी,
मेरी शान है हिन्दी,
Hindi is settled in every particle,
My mother’s quote is also settled in it,
I mean Hindi
My pride is Hindi,
hindi diwas shayari
निज भाषा उन्नति अहै,
सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के,
मिटत न हिय को सूल,
My language is progress
the root of all progress,
Without my own linguistic knowledge,
Do not die
हाथ में तुम्हारे देश की शान,
हिन्दी अपनाकर तुम बनो महान,
Pride of your country in hand,
You become great by adopting Hindi,
हम सबकी यही अभिलाषा,
हिन्दी बने राष्ट्रभाषा,
hindi diwas shayari photo
We all have this desire,
Hindi became the national language,
हिन्दी मेरा इमान है,
हिंदी मेरी पहचान है,
हिन्दी हूँ मैं वतन भी
मेरा प्यारा हिंदुस्तान है,
Hindi is my pride
Hindi is my identity
I am Hindi too
my dear india
हिंदी का प्रचार और विकास,
कोई रोक नहीं सकता,
Promotion and development of Hindi
no one can stop,