diwali shayari in english
तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयाँ,
इसलिए!ये पैगाम ए मुबारक,
सबसे पहले तुमको भिजवाया,
दीवाली मुबारक,
पूजा की थाली रसोई मे पकवान,
आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम,
हाथों मे फुलझारिया रोशन हो जहाँ,
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान,
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
की आप चिल्लर पाने को तरसे,
शुभ धनतेरस
दीवाली के Rocket को देखकर,
यह एहसास हुआ कि अगर जीवन में,
ऊँचाइयों तक पहुँचना है तो,
बोतल का सहारा तो लेना पड़ेगा,
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोधया हो,
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पे, हम दीप जलाये,
इस दीवाली के अवसर पर हम,
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से,
यही दुआ है कि सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिल ओ जान से,
दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली,
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ वरना व्यर्थ है,
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
प्रार्थना शुभकामना हमारी ले लीजिए,
दीपावली के पावन अवसर पर,
अगर आप विश करना चाहते है,
शुभ दीपावली शायरी तो देर किस बात की,
ये सारे विशेस आपके लिए ही तो है,
दिवाली रोज मनाएं,
फूलझड़ी फूल बिखेरे,
चकरी चक्कर खाए,
इस दीपावली की चमचमाती रौशनी में,
आप भी जगमग हो जावो अपने चाहने वालों के लिए,
दीपावली की शुभकामना सन्देश फेसबुक और Whatsapp पर भेजो