For the love of God
मैं तो तेरे हाथ की कठपुतली हूँ,
मुझे नचाने वाला भी तू है,
I am a puppet in your hand
You are also the one to make me dance,
जब जब टूटा हूँ मैं तब तब तूने सम्भाला है,
हे खुदा तेरे सिवा इस दुनिया में कोई न हमारा है,
When I am broken, then you have taken care of me,
O God, except you in this world, no one is ours,
शीशा साफ़ किया तो मैं नज़र आया,
मैं को साफ़ किया तो तू नज़र आया,
When I cleaned the mirror, I saw,
If I cleaned you then you can see,
सहारा अगर तेरा हो तो हर हालात से गुज़र जाऊंगा,
हमसफ़र अगर तू हो तो हर हालात में निखर जाऊंगा,
If your support is there, I will go through every situation,
If you are my companion, I will shine in every situation,
भगवान की भक्ति और प्रार्थना करते रहिए,
कभी न कभी वो आपकी जरूर सुनेंगे,
Keep praying and worshiping God,
Sometimes they will definitely listen to you,
भगवान हमारी दुआओं को तब भी समझ लेते हैं,
जब हमारे पास कहने को शब्द भी नहीं होते,
God understands our prayers even then,
When we don’t even have words to say,
ऊपर वाले की मेहर पर कभी शक मत करो,
शक करना है,तो ये करो कि आप इसके
काबिल हो भी या नहीं,
Never doubt the kindness of the one above, you have to doubt,
So do it whether you deserve it or not,
अगर आप कुछ खो देते हो तो ये आपकी नादानी है,
और गर कुछ पा लेते हो ते वो भगवान की मेहरबानी है,
If you lose something, it’s your innocence.
And if you get anything, it is the grace of God,
किसी के लिए अल्लाह है,
तो किसी के लिए भगवान् है,
तू एक ही है जिस्के आगे झुकाता हर इंसान है,
Allah is for someone,
So for someone there is God,
You are the one before whom every human being bows down,
कट जाते हैं कर्मफल मिटते कष्ट अपार,
जिस पर कृपा श्याम की उसका बेड़ा पार,
जय श्री राधे रमन,
are cut, the fruits of karma are erased, the pain is immense,
On whom Shyam’s grace, his fleet crossed,
Jai Shree Radhe Raman,