701+ Best gandhi jayanti shayari in hindi for english|महात्मा गांधी यांचे शैक्षणिक विचार

gandhi jayanti significance

गाँधी जी थे व्यक्ति महान करता
है हर नागरिक उनका सम्मान
सब जानते है इन्हें बापू के नाम से,!
हम मानते है इन्हें राष्ट्रपिता अदब से!!

जो ईश्वर को नहीं मानता उसे में
इंसान नहीं मानता जो गाँधी को
नहीं मानता मैं उसे इंडियन नहीं मानता!!

अहिंसा का पुजारी सत्य की राह
दिखाने वाला ईमान का पाठ पढ़ा
गया हमें वो बापू लाठी वाला!!

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
बदल दिया जिसने देश का हाल!
जिसने पढ़ाया सत्य और अहिंसा का
पाठ, वो थे हमारे गाँधी बापू महान!!

अहिंसा का पुजारी सत्य की राह
दिखाने वाला ईमान का पाठ पढ़ा ग
या हमें वो बापू लाठी वाला!!

2 oct gandhi jayanti

दे दी हमे आज़ादी बिना खडग
बिना ढाल साबरमती के संत तूने
कर दिया कमाल!!

देश के लिए जिसने विलास को
ठुकराया था त्याग विदेशी धागे
उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ की चप्पल जिसने
सत्याग्रह का राग सुनाया था वो
महापुरुष महात्मा गाँधी कहलाया था!!

बापू के सपनों को फिर से सजान
है देकर लहू का कतरा इस चमन
को बचाना है बहुत गा लिए हमने
आजादी के गाने अब हमें भी देशभक्ति
का फर्ज निभाना है!!

कहाँ गयी वो तेरी अहिंसा कहाँ
गया वो प्यार गांधी तेरे देश में
ये कैसा अत्याचार!!

महानायक वो आजादी का
अटल अहिंसावादी था गोरों को
भारत से मार भगाया जिसके तन
पर वस्त्र खादी था!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *