gandhi jayanti divas
जिसकी सोच ने कर दिया
कमाल देश का बदल गया सूरत
ए हाल सबने बोली सत्य और
अहिंसा की बोली हर गली में जली
विदेशी वस्तुओं की होली !!
हर ज़ुल्म पल रहा हैं गाँधी के
देश में खोटा सिक्का भी चल रहा
है गाँधी के देश में हिन्दू हो या मुसलमान!
सिख हो या ईसाई!
हर शख्स जल रहा है गाँधी के देश में !!
जिसकी सोच ने कर दिया कमाल
बदल दिया जिसने देश का हाल
जिसने पढ़ाया सत्य और अहिंसा का
पाठ वो थे हमारे गाँधी बापू महान !!
सिर्फ एक सत्य एक अहिंसा दो
थे जिनके हथियार इन्हीं हथियारों
से ही तो कर दिया हिन्दुस्तान को
आजाद ऐसी अमर आत्मा को
करो दिल से मिलके सलाम !!
हर कामयाबी पर आपका नाम
होगा आपके हर कदम पर दुनिया
का सलाम होगा मुश्किलों का सामना
हिम्मत से करना दुआ है एक दिन वक्त
भी आपका गुलाम होगा !!
2 october gandhi
जो सत्य-अहिंसा के दम पर
अपने जीवन का हर विजय पाता है
जो हर मुश्किल घड़ी में धैर्य को अपनाता
है वही महात्मा गाँधी कहलाता है !!
सच्चाई का शस्त्र लेकर और अहिंसा
का अश्त्र लेकर तूने देश अपना
बचाया गोरों को था दूर भगाया!
दुश्मन से प्यार किया मानव पर
उपकार किया गाँधी करते तुझे नमन
तुझे चढ़ाते प्रेम!सुमन !!
राष्ट्रपिता है गांधी जी महात्मा
है गांधी जी साबरमती के संत
भी कहलाते है गांधी जी बिना!
शस्त्र उठाये देश को आजादी दी
अहिंसा की राह पर सदा चले गांधी जी !!
प्रत्येक यशावर तुमचे नाव
असेलnजग तुमच्या प्रत्येक
पावलाला सलाम करेल
धैर्याने अडचणींना सामोरे
जा मी प्रार्थना करतो की एक
दिवस तुमचा गुलाम असेल !!
लक्झरी नाकारलेल्या देशासाठी
परदेशी धागे सोडून दिले त्याने
स्वत! खादी बनवली लाकडी
चप्पल घालणे त्या महापुरुषाला
महात्मा गांधी म्हणतात !!