2 october gandhi jayanti in hindi
जिसकी सोच ने कर दिया कमाल!
देश का बदल गया सूरत-ए-हाल।
बोली सबने सत्य और अहिंसा
की बोली हर गली में जली विदेशी
वस्त्रों की होली गाँधी जयंती की
हार्दिक शुभकामनाएं !!
सत्य अहिंसा का था वो पुजारी!
कभी ना जिसने हिम्मत हारी!
साँस दी हमें आजादी की
जन जन है जिसका बलिहारी!!
एक सत्य और एक अहिंसा
सिर्फ दो थे जिनके हथियार!
इन्हीं हथियारों से तो कर दिया
हिन्दुस्तान को आजाद ऐसी अमर
आत्मा को करो दिल से मिलके सलाम!!
सदा सच्चाई और मेहनत का
साथ निभाना हर जिंदगी में इस
बात को याद रखना जहाँ सत्य
अहिंसा का वास है समझ लो वहां
बापू तुम्हारे पास है !!
सच्चाई का शस्त्र और अहिंसा
का अश्त्र लेकर तूने देश बचाया
अपना अंग्रेज़ों को दूर भगाया!
दुश्मन से प्यार किया! मानवता
पर उपकार किया गाँधी करते है तुझे
नमन चढ़ाते है प्रेम सुमन!!
gandhi jayanti date
एक थे गाँधी जिन्होंने किया
काम ऐसा न कर पाएं फिर कोई
उन जैसा उनकी तारीफ सिर्फ मैं नहीं
करता करता हर कोई मेरे तेरे जैसा!!
बापू के सपनों को फिर से
सजाना है देकर लहू का कतरा
इस वतन को बचाना है बहुत
गा लिया हमने आज़ादी के
गानों को अब हमें भी राष्ट्रभक्ति
का फ़र्ज़ निभाना है!!
उठा अपने हाथों को देश के
लिए कुछ करके दिखाना है।
यह बापू का देश है अपना हर
फ़र्ज़ सच्चाई से निभाना है!!
इस देश को स्वच्छ बनाने का
गाँधी का सपना है यह हम
सबका अपना है चल उठा अपने
इन कदमों को 2022 तक
स्वच्छ भारत करना है!!
सत्य का मार्ग दिखाकर
देश को आजादी दिलाई!
बंदूक और गोली बिना ही
दुश्मनों को धूल चटाई!
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!