last year shayari
पिछले साल की तरह,
इस साल भी हम साथ हो,
खुशी हो या गम बस
तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में हो,
नए साल में सपने हो पूरे,
जो आप मन में सजाते,
सफलता मिले आपको
खुशियों की हो बरसाते,
happy new year images shayari
बारिश में भीगकर भूल,
जाते हैं हम पुराने मौसम,
नए साल में हम बजाते हैं
कुछ ऐसे सुरीले सरगम,
सूरज की किरणें, लेकर
नया सवेरा आती है,
नए साल की मंगल बेला,
नई उम्मीदें लाती है,
खुशियों भरा रहे हर एक अंजाम,
नया साल लेकर आया है ये पैगाम,
एक नए पन्ने पर भरने कुछ नए रंग,
कुछ नई तमन्नाओं और जश्न के संग,
आया नया साल लिए रोशनी की किरण
तेरी उड़ान को देने कुछ और नए ढंग,
कहकर पुरानी यादों को अलविदा,
नई सुबह का हमें स्वागत करना है,
जश्न और उल्हास दिलों मे भर कर,
कुछ इस तरह नया साल मनाना है,
आपके दिल की हो पूरी सभी तमन्नाए,
नए साल की आपको हार्दिक शुभकामनाए,
विश करता हूँ तुम्हेंका न्यू ईयर,
happy new year shayari in english
जब जब ये नया साल आया,
जुबा पे सिर्फ तेरा नाम लाया,
छुपते छुपते मिलना होता हैं तुमसे,
नया साल मुहब्बत में ये कैसा मुकाम लाया,
हैप्पी न्यू ईयर,
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी को याद करे,
किया जो फैसला नए साल कि शुभकामनाये देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे,