life love shayari in hindi
प्यार तब तक रहता है जब तक की वजूद और !!
मौजूद की बात हो नहीं तो !!
जरुरी और मज़बूरी रस्ते ही बदल देते है !!
कभी मिलने और मिलाने का तेवर तो आये !!
मुझे बस अब ये जुदाई बर्दास्त नहीं होती !!
love life shayari in hindi
फिर किसी पर नहीं उठी वो आँखें !!
जिन की आन्ह्को मैं फना होती है मुहब्बत !!
जीवन हमें हमेशा दूसरा !!
मौका जरूर देता है जिसे कल कहते हैं !!
छोटी सी ज़िन्दगी है हंस कर जियो क्योंकि !!
लौट कर यादें आती है वक़्त नहीं !!
जो खुद खुश रहते है !!
उनसे दुनिया खुश रहती है !!
my love my life shayari in english
ज़िन्दगी आपको वो नहीं देगी जो तुम्हे चाहिए !!
ज़िंदगी आपको वो देगी जिसके तुम काबिल हो !!
समंदर बड़ा होकर भी अपनी हदों में रहता है !!
इन्सान छोटा होकर भी औकात भूल जाता है !!
वो जो कहता था तारे तोड़ कर लाऊंगा !!
यकीन मानो उसने मुझे पर आसमान गिरा दिया !!
इससे कहना मुझे इस के बिना नहीं रहना !!
बहुत दिल में आता है मगर कुछ नहीं कहता !!