my love my life shayari
अपनी नींद खोकर भी अफ़सोस नहीं !!
क्यूंकि तुम्हे पाकर खुश जो हु !!
नूर सा बिखर है हर तरफ !!
जब से वो निखर गए है ख्यालों में !!
प्यासे दिल का दरिया तुम हो !!
और दिल बहलाने का जरिया तुम हो !!
तुम्हारे दिल में अपना घर बनाना है !!
क्यूंकि मेरा और मेरी वफाओ का !!
अब बस यही एक ठिकाना है !!
ये दिल के रिश्ते कायदो के मोहताज़ नहीं !!
बस प्यार देते रहो खुद-ब-खुद फलते रहेंगे !!
shayari love life
ज़रा अपनी नज़रो को टिकाओ हमारी नज़रो पर !!
देखना इन नज़रो में नज़र तुम ही आओगे !!
कागज़ कोरा था मेरे मन का !!
वो जैसे ही आये ले तो नाम लिख दिया उनका !!
मेरे होठों पे मुस्कान उनके होने से है !!
और मेरी आँखों में आंसू उनको खोने से है !!
जब से वो मेरे दिल में समाने लगी है !!
तभी से मेरी खुशियां वापिस मेरे पास आने लगी है !!
उनसे मुलाक़ात में तेजी से दिल धड़कता है !!
क्या यही वो असर है जिससे मोहब्बत का पता चलता है !!