325+Best Love Shayari In Hindi | दिल ही तो था बस भर गया होगा हमसे

true love shayari

“दुनिया की किसे परवाह है !!
जब तुम साथ हो मेरे !!

“अगर मुझे रुला कर तुम ख़ुश हो !!
तो मैं सारी उम्र रोने को तैयार हूँ !!

सोने से पहले मेरी आखरी सोच हो तुम !!
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम !!

क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है !!
मैंने तो आज तक नहीं सुना ईश्वर ने बेवफाई की है !!

मैं बहुत लापरवाह हूँ !!
लेकिन तेरी बहुत परवाह करता हूँ !!

bengali love shayari

“हर पल एक फ़िक्र सी होती है !!
जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है !!

“तुम अगर ख्वाब हो तो !!
नींद हमें भी बहुत गहरी आती है !!

“फरियाद कर रही हैं तरसी हुई निगाँहे !!
किसी को देखे हुए अरसा हो गया !!

मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे !!
पर जब तुम मिले तो हम खो गए !!

जिक्र उसी की होती है !!
जिसकी फिक्र होती है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *