matlabi shayari 2 lines
अगर मतलबी कहती दुनिया तो हूं !!
डर लगता है कहीं खो तुम्हें ना दूं !!
निकल गया मतलब या और कोई काम लोगे !!
बदनाम तो हो ही गये हैं और कितना नाम लोगे !!
घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है !!
कौन है यहां जो मतलबी नही है !!
हुस्न के साथ मतलबी नकाब निकलता है !!
अक्सर चमकता सोना खराब निकलता है !!
हाँ बहुत मतलबी हूँ मैं भी इश्क़ में !!
चाहता हूँ मैं वो जो नहीं है मिरा !!
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें !!
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें !!
matlabi insaan shayari
सब मतलब की यारी है !!
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है !!
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें !!
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें !!
तुम जाते जाते इस प्यार को भी मतलबी बना गये !!
और हम मरते मरते भी इस मतलबी को प्यार कर गये !!
सब मतलब की यारी है,यही !!
दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है !!