matlabi logo par shayari
साथ रहते हैं मेरे साथ मतलब की हद तक !!
कहीं थक जाओं तो तनहा,रुक जाऊं तो तनहा !!
मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला !!
घर एक आईना था बस वही वफादार निकला !!
दुआ करों की मेरी जिंदगी में भी ये मुकाम आये वो !!
मतलबी दुआ करे मगर उस दुआ में भी मेरा नाम आये !!
best matlabi shayari love
घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है !!
कौन है यहां जो मतलबी नही है !!
matlabi shayari image
मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ !!
समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ !!
जिनको हम अपना जिगरी यार मानते है !!
वो सिर्फ हमे अपने मतलब के लिए पहचानते है !!
सच्चे मोहब्बत करने वाले किसी कोने की पहचान !!
बन गये,और मतलबी दिलों के मालिक हो गये !!
भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए आपकी !!
तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा !!
matlabi shayari love in hindi
आज गुमनाम हूँ तो जरा फासला रख मुझसे !!
कल फिर मसहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता निकाल लेना !!
उन मतलबी लोगो की तरहा ना बन जिनको अपने !!
लिए सबको अपना अपना कहना पड़ता है !!