matlabi shayari in hindi
मतलबी लोग आपके साथ नहीं !!
बल्कि आपकी हेसियत के साथ होते हैं !!
सम्भल के चलना दोस्त इस !!
मतलबी दुनिया के मखमली रास्तों पर !!
यहा बर्बाद करने के लिये !!
प्यार का सहारा भी ले लेते है लोग !!
अभी मतलबी होने ही जा रहे थें !!
के तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी !!
मतलबी इस दुनिया में !!
मतलबी तु भी बन
चलता अगर साथ कोई !!
साथ उसके तु भी चल !!
हुस्न के साथ मतलबी नकाब निकलता है !!
अक्सर चमकता सोना खराब निकलता है !!
shayari matlabi
मैं बुरा हूँ मुझे पता है !!
मगर मैं मतलबी नहीं हूँ !!
फायदा उठाने के लिए इतने भी मतलबी मत बनो !!
की लोग तुम्हें मतलबी कहने लगें !!
आजकल तो प्यार भी मतलबी है !!
पूरी दुनिया मतलबी लोगों से भरी पड़ी है !!
कुछ मतलबी लोगों को बस अपने दिल की परवाह होती है !!
उन्हें किसी और का दिल टूटने से कोई मतलब नहीं !!
अगर आप मतलबी और विश्वासघाती हो !!
तो आप कभी खुश नहीं रह सकते !!