संवरते हैं वो आइना देखकर !!
संवर जाएं तो आइना देखता है !!
उसने हुस्न की तारीफ मांगी थी मुझसे !!
मैंने उन्हें आइना दिखा दिया !!
वो जो सुकून है न !!
वो तुम्हे तंग करने से मिलता है !!
जल्दी से पूरा हो जाये मेरा ये ख्वाब !!
मैं तुम और छोटे जनाब !!
happy new year shayari
लोग कहते हैं कि एक के जाने से जीवन !!
अधूरा नहीं रहता लेकिन लाखों के जाने !!
से उसमें एक की कमी पूरी नहीं होती !!
तेरे प्यार का कितना खूबसूरतएहसास है !!
दूर लॉन्च भी लगता है जैसे तू हर पल आस पास है !!
सुन पगली अगर दृश्य ही है तो प्यार से देख !!
ऐसे तेढ़े टेढ़े तो तेरे घरवाले भी देखते हैं !!
नफरतों के बाजार में जीने का अलग !!
ही मज़ा है लो रुलाना नहीं छोड़ते !!
और हम मुस्कुराना नहीं छोड़ते !!
तुझे भुलाने की मैंने बहुत कोशिश की मगर !!
तेरी यादें गुलाब की वो साख हैं जो रोज़ महकती हैं !!
आईना देखकर तसल्ली हुई !!
हमें भी कोई जानता है !!