funny romantic shayari
ज़िन्दगी में ऐसे बहुत से लोग होते हैं,
जो कोई वादा नहीं करते पर निभा
सब कुछ लेते हैं,
सुनो कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जाएंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना,
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं
आता,एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल
से नहीं जाता
ये मत पूछो कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ,
बस इतना जान लो कि, बस तुमसे करता हूँ,
और बेपनाह करता हूँ,
romantic love shayari odia
मुझे अच्छे लगते हैं वो लोग जो मुझे,
नफ़रत करते हैं क्यूँकि हर कोई मुझे,
प्यार से देखेगा तो नज़र लग जाएगी ना,
romantic poetry in urdu
बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे हैं सिर्फ़ तेरे वास्ते,
मुझे तो दुआओं में आना है,
सपनों में तो हर कोई आ जाता,
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन तुम मे,
जान तो हमारी बस्ती है
romantic love shayari odia
तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो,
मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये
मैं दुआ में अमीन कहूं,
और तू मेरी हो जाये
कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,
चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह,
अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,
हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना,