very romantic shayari in hindi for wife
मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,
मगर… लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं,
हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,
सुना है कि आपके दिदार के लिए तो,
आइना भी तरसता ह,
romantic love shayari in english
तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है,
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी,
वो रूठकर बोला,
तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है,
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की,
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है,
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे,
wife husband love shayari
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखन,
romantic love shayari in english
तुम जब भी मिलो तो नजरे उठा कर,
मिला करो,मुझे पसंद है,
तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना,
मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के,
मिला करो,मुझे पसंद है अपने आप,
को तेरी आँखों में देखना,
क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
जाने क्या हस्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंग,