485+Romantic love shayari in hindi with images|रोमांटिक प्रेम शायरी हिंदी

famous romantic shayari in hindi

उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है,
अब मैं उसे कैसे समझाऊं,
मेरे पास कोहिनूर है,

romantic love shayari in english

तुझे मोहब्बत करना नहीं आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
ज़िन्दगी गुजारने के दो ही तरीके है,
एक तुझे नहीं आता, एक मुझे नहीं आता

पता नहीं लोग मोहब्बत को क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है,

romantic love shayari in english

किसी न किसी को किसी पर ऐतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नहीं होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है,

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगों ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,
अब कैसे कहें हमे भी किसी से प्यार हो गया,

bangla romantic shayari

चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं,
मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है,
तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो,
हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं,

अगर अपनी किस्मत लिखने का,
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं,

romantic love shayari in hindi for girlfriend

मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए,

romantic love shayari gujarati

अब दिल की महफिल में ये चर्चा,
एआम हो गयाउसने नजाकत से झुकाई,
आँखे और मेरा काम तमाम हो गया

ज़िन्दगी में ऐसे बहुत से लोग होते हैं,
जो कोई वादा नहीं करते पर निभा
सब कुछ लेते हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *