355+Best Shayari Life In Hindi | ज़िंदगी में थोड़े पागलपन सपने पूरे करने के लिए बहुत जरुरी है

urdu shayari life

हम कभी भी-किसी को भी बेवकूफ बना सकते है !!
लेकिन माँ-बाप को कभी नहीं !!

कभी भी शादियों के भोजन की बुराई मत करना !!
कोई पिता वर्षो कमाता है एक दिन की दावत के लिए !!

best shayari

न जाने कितने ही रिश्ते खत्म कर दिये !!
इस भ्रम ने कि मैं सही हूं सिर्फ मैं ही सही हूं !!

हर चीज में फर्क करना अच्छी बात नहीं !!
कुछ चीजें अलग होकर ज्यादा खूबसूरत लगती है !!

अपने वजूद पर इतना न इतरा ए ज़िन्दगी !!
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है !!

क्रोध हमेशा मूर्खता से शुरू होकर !!
पश्चाताप पर समाप्त होता है !!

sad shayari life

समय अच्छा हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है !!
समय खराब हो तो मजाक भी गलती बन जाती है !!

ताश का जोकर और अपनों की !!
ठोकर अक्सर बाजी घुमा देते हैं !!

गुरुर किस बात का साहब आज !!
मिट्टी के उपर तो कल मिट्टी के निचे !!

जब लोग परेशां हो जाते हैं !!
काफी हद तक इंसां होते हैं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *