two line hindi shayari on life
कुछ करने की शुरुआत ज़िंदगी में !!
सपने देखने से ही शुरू होती है !!
शिकायतों की मेरी परवाह ना थी !!
तुम्हें अब आकर मेरा दर्द पूछते हो !!
मेरी खूबियों में मत तलाश ना मुझे !!
उनमें मेरी मजबूरियाँ छिपी होती है !!
इंतज़ार मेरे लिए सही वक्त है !!
लोगों को लगता है हार के बैठा हूँ मैं !!
ज़िंदगी पहेली नहीं एक SAFAR है !!
समझ जाओ तो ठीक है वरना बहुत SUFFER है !!
shayari life in hindi
दुनिया में सबको एक ही चीज !!
बराबर मिलती है वो है वक्त !!
गम तो बेहिसाब है ज़िंदगी में मगर मैंने !!
आसुओं के एक सैलाब को रोक के रखा है !!
गम अगर बेहिसाब हो जाये तो आंसू !!
भी आंखों के समंदर में समा जाते है !!
ख्वाहिश जब ज़िद बन जाए तो !!
मुमकिन है के मंज़िल मिलेगी ही !!
भरोसा हर बार किया और !!
हर बार में नाकाम रहा !!