bholenath quotes in hindi
सारा जगत है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें
श्रद्धा के फूल
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
दिन रात एक ही आस रहे
सिर पे भोले का हाथ रहे
मुझे किसी चीज की चाह नहीं
बस हर पल उनका साथ रहे
शिव शंकर का नाम जपूँ
मैं तो सुबह शाम
वही हैं मेरे तीरथ सारे
वही हैं चारों धाम
जप रे मनवा शिव का नाम
हो जायेंगे तेरे सारे काम
सुखमय जीवन हो जाएगा
तुझे मिल जाएँगे चारों धाम
शरण में इनके जो भी जाता
उसका बांका न होता बाल
काल भी उसको छू न पाये
जिसे स्वयं बचाएं महाकाल
दिन रात एक ही आस रहे
सिर पे भोले का हाथ रहे
मुझे किसी चीज की चाह नहीं
बस हर पल उनका साथ रहे
लगा ध्यान वो बैठे रहते
सुनते सबकी पर कुछ न कहते
उनकी महिमा अपरम्पार
कर देते सब का उद्धार
शिव का सुमिरन जो नित करता
कष्ट न कोई उसको पड़ता
उसका हो जाता कल्याण
सुखमय जीवन आगे बढ़ता
शिव शंकर का नाम जपूँ
मैं तो सुबह शाम
वही हैं मेरे तीरथ सारे
वही हैं चारों धाम