bholenath shayari in hindi
जप रे मनवा शिव का नाम
हो जायेंगे तेरे सारे काम
सुखमय जीवन हो जाएगा
तुझे मिल जाएँगे चारों धाम
शरण में इनके जो भी जाता
उसका बांका न होता बाल
काल भी उसको छू न पाये
जिसे स्वयं बचाएं महाकाल
करीया कुच – कुच महादेव देखे में सुहावन हे
के देलन माथे के मौरिया नयन भरल काजर है
तोहरो नइहरवा है गउरा मलिया
धन आगर हैवही देलन माथे के मौरिया नयन
भरल काजर है
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांगरागाय
महेश्वराय,नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मेन
काराय नमः शिवाय
महाशिवरात्रि के पावन पर्व की आप
सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
देवों के देव महादेव आप सभी की
मनोकामना पूर्ण करें
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति
ख़ुशी की बहार मिले
शिवरात्रि के पावन अवसरपर
आपको ज़िन्दगी की एक नअच्छी
शुरुआत मिले
शिव की महिमा अपार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और आपके जीवन में आयें
खुशियाँ हज़ार
वन्दे शम्भुं उमा-पतिं सुर-गुरुं वन्दे
जगत्कारणम्वन्दे पन्नग
भूषणं मृगधरं वन्देपशूनां पतिम्
वन्दे सूर्य-शशांक-वह्नि-नयनं वन्दे मुकुन्द प्रियम्
वन्दे भक्त जनाश्रयं च वरदं वन्दे शिवं शंकरम
अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया