444+ Shiv Shayari In Hindi With Images | शिव चर्चा शायरी

bhole shayari

बाबा नेे जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकीकिस्मत की पलट गई
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

विश पीनेेका आदि मेरा भोला हैै
नागों की मालाऔर बाघों का चोला हैै
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला

लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छीनही होती
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की
ज़रूरत नही होती

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का प्रसाद मिलआपको
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की
और हर किसी का प्यारमिले आपको
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय

ऐ जन्नतअपनी औकात में रहना
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं
हम भगवान शिव केचरणों की वासी हैं
जहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं
हैप्पी शिवरात्रि

ना गिन के दिया, ना तौलके दिया
भगवान शिवने सबको दिल खोल के

शिव की महिमा अपरं पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार

रोज इसी प्रकार का नया नया शिव चर्चा
वडियो देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर
लीजिए और साइड में घंटा का बटन भी
दवा दीजिए और इस
वीडियो को अपने दोस्तों के बीच शेर भ
कर दिजिए ताकि उन्हें भी कुछ ज्ञान मिल जाए और
आपका चर्चा सफल रहे
धन्यवाद

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया

भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता
जब कोई काम नहीं आता तो शंभू साथ
निभाता।हर-हर महादेव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *