475+ Short Love Shayari In Hindi For Gf | बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई

short love shayari for gf

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा !!
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !!

ज़ुल्फों को उंगलियों से किनारे किया ना कर !!
दिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर !!

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था !!
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी !!

इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये !!
वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये !!

बिन दिल के जज्बात अधूरे, बिन धड़कन अहसास अधूरे !!
बिन साँसों के ख्वाब अधूरे, बिन तेरे हम कब हैं पूरे !!

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर !!
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी !!

gujarati short love shayari

शिकायत नहीं है रात से बस तुम्ही से कुछ कहना है !!
बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती है !!

अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए !!
दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए !!

दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में !!
पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा !!

वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का !!
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *