short love shayari in english
मेरी हसरतों को इतना भी कैद में ना रख ए जिन्दगी !!
ये दिल भी थक चुका है इसकी ज़ामानत कराते कराते !!
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है !!
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है !!
ये जरुरी तो नहीं कि तेरी ख़ास रहूँ मैं, बस !!
महफूज़ रहे तू, ताउम्र तेरे आसपास रहूँ मैं !!
ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो !!
दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो !!
short love shayari
यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम !!
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !!
अगर तू शोर है तो मेरी खमोशी तोड़ के दिखा !!
अगर तू इश्क़ है तो मेरी रूह मे उतर कर दिखा !!
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम !!
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो !!
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है !!
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है !!
short shayari love
तुम्हें यकीन न हो हम पर तो बिछड़ कर देख लो !!
तुम मिलोगे सबसे, मगर हमारी ही तलाश में !!
तेरी दिलजारी का अंदाज भी गजब था !!
अपना कभी बनाया नहीं,गैरो का होने ना दिया !!