short love shayari in english language
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है !!
प्यार में ऊम्र नही होती पर ,हर ऊम्र में प्यार होता है !!
दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर !!
उसकी हँसी किसी शहजादी से कम नहीं थी !!
बड़ी बेवफ़ा हो जाती है,ये घड़ी भी सर्दियों में !!
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है !!
चाहत इतनी रखो की जी सभल जाए,अब !!
इस कदर भी ना चाहो कि दम निकल जाये !!
short love shayari in marathi
तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल !!
तू खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों है !!
रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को !!
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी !!
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है !!
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता !!
दिल में आहट सी हुई रूह में दस्तक गूँजी!!
किस की खुशबू ये मुझे मेरे सिरहाने आई!!
hindi short love shayari
दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर !!
हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर !!
समझ में नही आता, सारी रात गुजर जाती हैं !!
रजाई में हवा किधर से घुस जाती हैं !!