211+ Best Teachers Day Shayari In Hindi | शिक्षक दिवस के लिए सबसे अच्छा शुभकामनाएं एवं शायरी

teachers day shayari in hindi funny

गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया !!
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया !!
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे !!
एक अच्छा इंसान बना दिया !!

शिक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान !!
हमें शिक्षित बनाने में गुरु का होता योगदान !!
!! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है !!
गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है !!
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है !!

गुरू बिना ज्ञान कहाँ !!
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ !!
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ !!
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ !!

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद !!
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद !!
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का !!
साहस देने के लिए धन्यवाद !!
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद !!

teachers day shayari funny

आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था !!
आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को !!
मुझपर भरोसा नहीं था !!
आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं !!
मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन !!
जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ !!

जीवन की राह दिखाई आपने !!
मंजिल तक पहुंचाया आपने !!
देकर आपने हमे अनमोल ज्ञान !!
एक सफल इंसान बनाया आपने !!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

best teachers day shayari in hindi

जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की !!
होती कृपा तभी हम पर महादेव की !!
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी !!
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी !!!

जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की !!
होती कृपा तभी हम पर महादेव की !!
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी !!
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी !!

teachers day shayari in punjabi

जीने की कला सिखाते शिक्षक !!
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक !!
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता !!
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक !!
तो हमारे जीवन में अंधरे के सिवा कुछ नही होता !!

हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और !!
हमें वो बनाने के लिएजो कि हम आज हैं !!
हे शिक्षक आपका धन्यवाद !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *