teacher day shayari in hindi
जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है !!
वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है !!
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है !!
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं !!
हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और !!
हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं !!
हे शिक्षक आपका धन्यवाद !!
एक अच्छा सिक्षिक मोमबत्ती की तरह होता है !!
जो खुद को जला कर दूसरों के लिए प्रकाश करता है !!
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान जो करता है वीरों का निर्माण !!
जो बनाता है इंसान को इंसान, ऐसे गुरू को हम करते प्रणाम !!
गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाव !!
बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय !!
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे, नमन चरणों में गुरू तुम्हारे !!
बिना शिक्षा सुना जीवन है,शिक्षित जीवन सदा नवजीवन हैं !!
teachers day shayari in urdu
तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय !!
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय !!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते !!
कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाती !!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
हमे शिक्षित करने के लिए अपनेजो कड़ी मेहनत और !!
प्रयत्न किये है हम उसके सदा आभारी रहेंगे !!
गुरु की करके वंदना, बदल भाग्य के लेख !!
बिना आँख के सूर ने, कृष्ण लिए थे देख !!