van mahotsav shayari
पेड़ के बगैर मेरे दोस्त
जीवन मे होगा अधकार
कहते हे धर्म सभी एक पेड़ नौ
पुत्र सामान मत काटों पेड़ को
मेरे भाई ये करते प्रकृति की भरपाई
अब ये बंजर धरती करे हैं तुमसे
पुकार एक पौधा लगाकर करो श्रृंगार
van mahotsav shayari
पेड़ बचाओ
और पृथ्वी को बचाओ
हम ही इस प्रकृति के रखवाले हैं
आओं मित्रों एक बात बताऊ राज की
पेड़ पौधे ही करते हैं रक्षा हमारे प्राण की
van mahotsav shayari
अरे! मनुष्य आपसे अनुरोध जो
आप मुझे काटते हैं क्या आप पहले
दस पेड़ लगाते हैं उन्हें स्वस्थ बनाते हैं
इस दुनियां में इंसान पहला प्राणी होगा जो
पेड़ों को काटकर उसका कागज बनाता हैं तथा
उस पर लिखता हैं पेड़ बचाओं
van mahotsav drawing for kids
पेड़ों के दर्द को क्यों नही समझते
हम पेड़ों के दर्द को कम क्यों नही
करते हम एक पेड़ तुम भी लगाओ
एक पेड़ हम भी लगाएं राष्ट्रीय वन
महोत्सव की बधाई
van mahotsav shayari
जिस बंजर भूमि पर है मायूसी
हर उस कोने में हरियाली लाएं
कस्में तो खा लेते है हम सब पर
उन कस्मों पर क्यों नही चलते हम
राष्ट्रीय वन महोत्सव की बधाई
भगवान का वरदान हैं पेड़ पर्यावरण
की शान हैं पेड़ हमारी सांस हैं पेड़
फिर क्यों काट रहे हो पेड़ वन
महोत्सव की शुभकामना