355+ Zindagi Shayari In Hindi | जिंदगी का सच शायरी हिंदी में

खुशनुमा जिंदगी शायरी

कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं
दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते हैं

मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें तन्हा ना कर दे
रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज़ होते हैं

zindagi shayari in hindi 2 line

ये क्या जगह है दोस्तो ये कौन सा दयार है
हद्द-ए-निगाह तक जहाँ ग़ुबार ही ग़ुबार है

एक रास्ता ये भी है मंजिलों को पाने का
सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का

दौड़ में दौलत की तुम्हें जो भी मुक़ाम मिल जाये
नाम बदल देना मेरा जो इत्मिनान मिल जाये

होगा गजब जो हशर में झगड़ा हो जायेगा
मानो कहा कि बात अभी घर की घर में हैं

zindagi shayari sad

पसंद आ गए हैं कुछ लोगों को हम
कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी

अब तो लगता ही नहीं कोई भी ज़िन्दा है यहाँ
लोग मरने की मगर शर्त लगा लेते हैं

akeli zindagi shayari

जब भी हो थोड़ी फुरसत मन की बात कह दीजिये
बहुत ख़ामोश रिश्ते ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते

मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *