bal diwas shayari in hindi
देश के प्रगति के बच्चे है
आधार हम सभी मिलकर करेगें
चाचा नेहरु के सपने को सरोकार
हमारे बच्चें हमारे द्वारा दी गई वस्तुओं को याद नहीं करेगे
बल्कि वे हमारे द्वारा प्रदत्त प्यार को ही याद रखेगे
बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है
और ये आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है
bal diwas kavita in hindi
आज का दिन है बच्चों का
कोमल मन का और कच्ची कलियों का
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे
चाचा नेहरू को है प्यारे बच्चे
माँ की कहानी थी परियों का फसाना था
बारिश में कागज की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था
बाल दिवस की शुभकामनाए
हम है इस भारत के बच्चे
हम नहीं है अकल के कच्चे
हम आसू नहीं बहाते
क्योंकि हम है सीधे सरल और सच्चे
bal diwas shayari in hindi
बच्चे भविष्य के लिए जीवित संदेश हैं
जो हम एक ऐसे समय में भेजते हैं
शायद जिसे हम नहीं देख पाएंगें
मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेलेंगे गाएँगे
साल भर हमने किया इंतजार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे
बाल दिवस पर
आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरु का
मेरा उनका नाता दिया बाती का
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब
मैं तो कहूँ इन्कलाब जिंदाबाद
टीचर टीचर, आज ना कुछ कहना हमको
आज हम खूब मौज उड़ाएंगे
साल भर तो आपकी हमनी सुनी
आज हम बाते आपको अपनी बताएँगे